पटना, सितम्बर 11 -- ग्रामीण महिलाओं के हुनर को एक और फिर मंच मिलेगा। किस तरह गांव से निकल कर महिलाएं अपने हस्त कला को बाजार का रूप दे रही है, इसे देखने और जानने का मौका सरस मेला में मिलेगा। ज्ञान भवन में इस मेले का आयोजन 12 से 21 सितंबर तक किया जायेगा। मेले में ग्रामीण महिला उद्यमियों द्वारा 130 स्टॉल लगायें जाएंगे। इसमें ग्रामीण उद्यमिता के अलावा लोक कला, हस्तशिल्प के साथ प्रदेश भर के व्यंजनों का स्टॉल रहेगा। सभी स्टॉल पर कैशलेस पेमेंट की सुविधा मिलेगी। मेले में दीदी की रसोई के देशी व्यंजनों का भी स्वाद मिलेगा। इसके साथ मधुग्राम से शहद और विभिन्न जिलों की जीविका दीदियों हाथ के बने उत्पाद भी खास रहेगा। मेले का उद्धाटन ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार करेंगे। इस मौके पर विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदा...