लातेहार, दिसम्बर 23 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर के श्री कृष्ण चंद्र गांधी ऑडिटोरियम में श्रीनिवास रामानुजन की जयंती एवं राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि, डिस्ट्रिक्ट स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के गणित शिक्षक विजय कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय कुमार ने कहा कि गणित के प्रति डर को त्याग कर उससे मित्रता करने पर ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने गणित प्रदर्शनी की भूमिका स्पष्ट की। आचार्य श्री ओंकारनाथ सहाय ने अतिथियों का परिचय कराया। इस अवसर पर कक्षा नौ के छात्र आनंद ने रामानुजन के जीवनी पर प्रकाश डाला। गणित सप्ताह के दौरान आयोजित 'मैथमेटिक्स क्विज'...