प्रयागराज, अगस्त 26 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। औद्योगिक थाना क्षेत्र की कुरिया यादव बस्ती के समीप मंगलवार दोपहर नाले में एक किशोर की अधकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। स्कूटी सवार अधेड़ पन्नी और कपड़े में लिपटी लाश फेंक कर फरार हो गया। घटनास्थल के समीप भैंस चरा रही वृद्धा के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण जुट गए। स्थानीय पुलिस ने फॉरेसिंक और डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचकर पड़ताल की। बिना सिर, पैर और हाथ कटी लाश लगभग 16-17 वर्षीय किशोर की बताई जा रही है। औद्योगिक थाना क्षेत्र के सरस्वती हाईटेक सिटी में कुरिया यादव बस्ती के पास मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे ग्रे कलर की स्कूटी पर सवार अधेड़ व्यक्ति पहुंचा। उसने सफेद रंग की शर्ट और लोवर पहन रखी थी। प्रत्यक्षदर्शी वृद्धा उस वक्त स्कूटी सवार से कुछ दूरी पर भैंस चरा रही थी। वृद्धा के मुताबिक स्कूटी सवार...