बोकारो, दिसम्बर 20 -- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9डी के तत्वावधान में इंडियन डेंटल एसोसिएशन की ओर से दंत जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी छात्रों ने दंत जांच कराया। शिविर में दंत चिकित्सक डॉ प्रशांत कुमार, नासिर हुसैन, अमित कुमार व उनके सहयोगियों द्वारा जांच किया गया। विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र कामत ने कहा यह दंत जांच शिविर बालकों में उनके दांतों की देखरेख के प्रति जागरूकता बढ़ाती है। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा वर्ष में एक बार सभी बालकों का विद्यालय के द्वारा इस प्रकार से दांत जांच कराया जाता है और आगे भी कराया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी शिक्षक चंदन सरकार, नेहा कुमारी व सभी शिक्षक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...