पूर्णिया, दिसम्बर 20 -- बनमनखी, एक संवाददाता।सरस्वती शिशु विद्या मंदिर राजहाट बनमनखी में बुधवार को 'विद्यालय निरीक्षणः गुणवत्ता और सुधार की दिशा में एक कदम' वविषय पर प्रांतीय निरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्यव िद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत वंदना सभा में निरीक्षण दल के सदस्य गणवेश प्रसाद मौर्य, विभाग संयोजक वीरेंद्र कुमार महता, बनमनखी विद्यालय अध्यक्ष गणेश मंडल, कोषाध्यक्ष तुलसीदास एवं प्रधानाचार्य धीरेंद्र मालाकार ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यो ने कक्षाओं का अवलोकन किया तथा छात्रों से संवाद कर उनकी शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली। इसके साथ ही शिक्षकों के साथ बैठक कर शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया, विद्यालय की कार्यप्रण...