घाटशिला, जनवरी 21 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा गांव में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को अग्नि शमन विभाग की ओर से आग बुझाने का तरीका सिखाया गया। सभी बच्चे और शिक्षक शिक्षिका इसमें उपस्थित रहकर आग बुझाने की कला को सिखा। विभाग के ऑफिसर एस . एस . यादव ने कहा आग तीन कारणों से जलता है ताप, वायु और ज्वलनशील पदार्थ। उन्होंने कहा इस तीन तरीके से बुझाया भी जा सकता है जिसमें ताप हटाकर, वायु रोककर या ज्वलनशील पदार्थ को हटाकर। बच्चे बड़े उत्साह के साथ इसे सिखे। मौके पर लबिन मरांडी, आचार्य बिजन कुमार धड़ा, खकन मुंडा, विजय बेरा, कृष्णा बारीक, सागरी बेसरा, धरम चांद मुंडा, बिस्वजीत मुंडा, सुनीता सिंह, सागरिका बेहेरा,भवानी बेरा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...