लोहरदगा, जनवरी 23 -- लोहरदगा, संवाददाता। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा में विद्या की देवी सरस्वती मां का पूजन अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और विधि-विधान के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में रामचरित्र मानस का अखंड पाठ दो दिनों तक चलेगा। रामनाम की गूंज और भक्तिमय वातावरण से ओत-प्रोत रहा। इस अवसर पर पुरोहित जनार्दन मिश्रा के सान्निध्य में पूजन और अनुष्ठान संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास, श्यामसुंदर कुमार, राजीव कुमार, प्रमेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, मुकेश सिन्हा, अनीता देवी, मधुमिता शर्मा, जया मिश्रा, यजमान नवम के पीयुष वर्मा और नवम की निधि शर्मा सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थियों ने विधिवत और श्रद्धापूर्वक पूजा-पाठ में सम्मिलित हुए। विद्या मंदिर में परंपरा से चली आ रही ...