मथुरा, दिसम्बर 20 -- कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर आज प्रान्तीय समूह द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया। समूह के प्रधानाचार्यें के दल ने विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता व छात्रों का मूल्यांकन किया। निरीक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पार्चन करके किया। आचार्यों द्वारा अतिथियों का पटका पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया गया। निरीक्षण दल ने विद्यालय की सभी कक्षाओं का तथा शैक्षिक गतिविधियों प्रयोगशालाओं का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान विद्याथियों से सवाल पूछ कर शिक्षा का स्तर व कार्यालय अभिलेखों को परखा किया। सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य शशांक तिवारी ने बताया कि विद्या भारती द्वारा प्रतिवर्ष सभी सरस्वती विद्या मंदिरों का वार्षिक निरीक्षण किया जाता है। जिसके तहत विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता, प्रबंधन, कार्यालय ...