गढ़वा, जनवरी 19 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा दशम के भैया-बहनों के लिए स्नेह मिलन सह विदाई समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे, भारत माता और ओम के चित्र के समक्ष विद्यालय समिति के अध्यक्ष जोखू प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, प्रधानाचार्य रविकांत पाठक, आचार्य कृष्ण कुमार पांडेय, नीरज सिंह, सुजीत दुबे और अशोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। मौके पर कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं। वहीं प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में कक्षा दशम की छात्रा यशफी रानी, सुकृति चौबे, चाहत जायसवाल, पल्लवी कुमारी तथा छात्र अबु फहद, अमिलेश कुमार लाल, पीयूष कुमार, जैश...