कौशाम्बी, जनवरी 23 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। सरस्वती बाल मंदिर जूनियर हाईस्कूल भरवारी में वसंत पंचमी व नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर बच्चों ने सरस्वती वंदना करते हुए उनका पूजन किया और नेता जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। विद्यालय के प्राचार्य राजेश सिंह गौतम ने मां सरस्वती की पूजा की तथा विद्यालय के अन्य सभी अध्यापकों व बच्चों ने भी माता सरस्वती जी का पूजन कर विद्या की देवी से आशीर्वाद प्राप्त किया। शिक्षक बृजेश मिश्र, अरुण पाण्डेय, शैलेन्द्र पाण्डेय, रौनक सिंह, करन सिंह, विष्णु रस्तोगी, विपिन वर्मा, मीनू मौर्य, सीमा, शिवानी, अनिशा, श्वेता आदि सभी लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...