दुमका, जनवरी 22 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। विद्या की देवी मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमा बनाने में मूर्तिकारों द्वारा जी-जान से मेहनत किया जा रहा है। 23 जनवरी को इस बार सरस्वती पूजा होनी है। पूजा को लेकर रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पूजा समिति द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। रामगढ़ में दर्जनों जगहों पर ऑडर के मुताबिक मूर्तिकार द्वारा प्रतिमा बनाया जा रहा है। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत मयूरनाथ, जोगिया, धोबा, अमड़ापहाड़ी, बदरा, सिंदुरिया, लखनपुर, सारमी, कड़बिंधा, महुबना, कान्हारा सहित अधिकांश जगहों पर कारीगर द्वारा प्रतिमा को पूर्ण रूप से तैयार किया जा रहा है। पूजा के एक दिन पहले तक रंग भर कर मूर्तियों को हैंड ओवर किया जाता है। जिसके बाद पंडालों व शैक्षणिक संस्थानों में पूजा की जाती है। क्या है शुभ मुहूर्त इस बाबत रामगढ़ के पुरोहित आनन्द मिश्र नें बताया की ब...