हापुड़, सितम्बर 5 -- मोदीनगर मार्ग स्थित सरस्वती बाल मंदिर में भारत विकास परिषद माधव हापुड़ द्वारा गुरू वंदन छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें शिक्षकों और छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने अतिथि परिचय एवं स्वागत किया। विद्यालय की आचार्या पायल रानी, मंजुला शर्मा को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। छात्र राघव अग्रवाल और अवी शर्मा का अभिनंदन किया। भारत विकास परिषद माधव हापुड़ के सचिव नरेश गर्ग ने संबोधित किया। प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि चंद्रगुप्त मौर्य, शिवाजी, विवेकानंद जैसे महान व्यक्तित्व की सफलता में उनके गुरु चाणक्य, समर्थ गुरू रामदास, रामकृष्ण परमहंस का बहुत बड़ा योगदान है। जिसे नकारा नहीं जा ...