पूर्णिया, जनवरी 26 -- पूर्णिया, एक संवाददाता। विद्या भारती विद्यालय, लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा संचालित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर थाना चौक, पूर्णिया में आचार्य चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कुल 387 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के दौरान केंद्र पर शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित माहौल रहा। इस अवसर पर लोक शिक्षा समिति के अध्यक्ष भामाशाह राम प्रकाश प्रसाद, प्रांतीय पर्यवेक्षक रमेश चंद्र शुक्ल, विद्यालय के सचिव वीरेंद्र कुमार मेहता, केंद्र अधीक्षक सह प्रधानाचार्य सरोज कुमारी उपस्थित रहीं। इसके अलावा बाघमारा के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, गुलाबबाग के प्रधानाचार्य चंद्र मोहन प्रसाद तथा शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य मेनका भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं और परीक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से परीक्षा को निष्पक्ष...