गोपालगंज, जनवरी 21 -- बरौली। स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में लाइसेंसधारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मौके पर बीड़ीओ मुकेश कुमार सिंह ने कहा की पूजा आयोजन को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य है। सदर पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने कहा कि पूजा व विसर्जन के दौरान डीजे,ऑर्केस्ट्रा व अश्लील डांस पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। थानाध्यक्ष अल्का सिन्हा ने कहा कि सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। 24 जनवरी को हर हाल में मूर्ति विसर्जन करना होगा। मौके पर सीओ प्रशांत कुमार, वार्ड पार्षद जितेंद प्रसाद, अवधेश सिंह, एसआई बसंत कुमार सिंह, पीएसआई मनीष कुमार आदि थे। मॉक ड्रिल कर आग से बचाव की दी गई जानकारी गोपालगंज। अग्निशमन विभाग के गोपालगंज व हथुआ की टीमों ने बुधवार को मॉकड्...