बेगुसराय, जनवरी 16 -- भगवानपुर। सरस्वती पूजा एवं विसर्जन को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में शुक्रवार को हुई।बैठक कविया गांव में आयोजित होने वाले सात दिवसीय सरस्वती मेला एवं विसर्जन की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिया गया कि मेला आयोजन के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। मेला परिसर में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे। साथ ही मेला में आने और जाने के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए जाएंगे, ताकि भीड़ नियंत्रण में सहूलियत हो और किसी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।सीओ रानू कुमार ने बताया कि मेला में लगने वाले झूलों के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट अनिवार्य रहेगा। नाच-गाना , डीजे एवं ऑर्केस्ट्रा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।...