मधुबनी, जनवरी 22 -- मधुबनी। सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए जिले में 988 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।‌ भारी संख्या में पुलिस अफसरों के साथ सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। लाठी पार्टी के साथ सादे लिबास में भी पुलिस कर्मियों को जगह-जगह तैनात किया गया है। डीएम आनंद शर्मा एवं एसपी अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस कर्मियों को विधि व्यवस्था बहाल करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। बड़ी संख्या में होमगार्ड जवानों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा डीएसपी अमित कुमार ने होमगार्ड जवानों को निर्धारित समय तक प्रतिनियुक्त स्थल पर डटे रहने का निर्देश दिया। डीएम एवं एसपी ने पूजा एवं विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। जिला सा...