सीवान, जनवरी 22 -- मैरवा। सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सौ से अधिक लोगों के विरुद्ध बीएएस की धारा 126 के तहत कार्रवाई की गई है। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई पूर्व में सामने आए विवादों, आपसी रंजिश और संभावित तनाव को ध्यान में रखते हुए की गई है। ताकि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके. पुलिस का कहना है कि धारा 126 की कार्रवाई पूरी तरह एहतियातन की गई है।और इसका उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना है.थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा के दौरान पूजा पंडालों, विसर्जन जुलूस और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...