किशनगंज, जनवरी 23 -- किशनगंज। सरस्वती पूजा को लेकर गुरुवार को शहर के बाजार में चहल-पहल दिखी। शुक्रवार को होने वाले सरस्वती पूजा को लेकर शहर के कई स्थानों में पूजा पंडाल भी सज धज कर तैयार है। देर शाम तक पूजा से जुड़े लोग प्रतिमा को मूर्तिकार के यहां से पूजन वाले स्थल में ले जा रहे थे। सभी पूजा को लेकर उत्साहित थे। पुरोहित मलय मुखर्जी ने बताया कि शुक्रवार को होने वाली सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह छह बजे के बाद से शुरू हो जाएगा। वहीं जहां जहां पंडालों में प्रतिमा स्थापित की गई है,वहां वहां पुरोहितों के द्वारा सुबह छह बजे के बाद मां शारदे की पूजा की जाएगी। विद्यालयों में भी मां सरस्वती की पूजा की जाएगी। किशनगंज शहर के रेलवे कॉलोनी, गांधी चौक, बड़ी कोठी,धर्मगंज, रूईधासा ,डुमरिया,सुभाष पल्ली आदि स्थानों में भी पंडाल सजा धज कर तैयार थे। पूजा क...