मधेपुरा, जनवरी 24 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि ।प्रखंड के पकिलपार गांव स्थित सामुदायिक भवन परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शुक्रवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा मनाई जा रही है।शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल सामुदायिक भवन से प्रारंभ होकर गाजे बाजे के साथ गांव का भ्रमण करते हुए सरकारी पोखर पहुंचा, जहां कलश में जल भरने के बाद पुनः बाबा जटाधारी महाराज स्थान होते हुए पूरे गांव का भ्रमण कर स्थल पर पहुंचकर कलश शोभायात्रा संपन्न हुआ। इस दौरान गाजे बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा में जिप सदस्य पिंकी कुमारी, महावीर यादव, पूर्व पंसस दिलीप राय, वार्ड सदस्य ललन राय, मनीष कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे । जानकारी देते हुए दिलीप राय ने बताया कि गत वर्ष की...