गिरडीह, जनवरी 23 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना परिसर में गुरुवार को विभिन्न डीजे साउंड सिस्टम के संचालकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सरस्वती पूजा के दौरान डीजे साउंड सिस्टम का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया गया। आयोजित बैठक में देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने सभी डीजे संचालकों को सामान्य साउंड में चोंगा बजाने, अश्लील गाना नहीं बजाने का निर्देश दिया। बताया सरकार द्वारा दिये गये आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले डीजे साउंड सिस्टम के संचालक पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अब्बास अंसारी, टुनटुन कुमार वर्मा, मदन राणा, प्रदीप साव, सलाउद्दीन अंसारी, चेतलाल रविदास, बिनोद पंडित, उपेंद्र वर्मा आदि लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...