दुमका, जनवरी 22 -- दुमका, प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बुधवार को दुमका नगर एवं मुफस्सिल थाना में शांति समिति की बैठक हुई। शांति समिति की बैठक में सीओ अमर कुमार के अलावे मुफस्सिल थाना प्रभारी लोरेंसिया केरकेट्टा के अलावे अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे। शांति समिति की बैठक में सभी शांति समिति के सम्मानित सदस्य एवं डीजे मालिकों व पंडाल के मालिक शामिल हुए। शांति समिति की बैठक में सरस्वती पूजा को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई। वहीं पूजा पंडालों में डीजे नहीं बजाने की अपील की गई। कहा गया कि डीजे बजाने पर रोक है। इस वजह से डीजे नहीं बजाए। डीजे बजाने से लोगों को परेशानी होती है। वहीं नगर थाना में भी लोगों से सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गई। फोटो-21दुमका-63,कैप्सन-शांति समिति की...