जहानाबाद, जनवरी 16 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। आगामी सरस्वती पूजा को देखते हुए हुलासगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। थाना अध्यक्ष अरविंद किशोर के अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पूरा थानाक्षेत्र में सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हो, इसके लिए एहतियाती उपायों पर चर्चा की गई। थाना अध्यक्ष ने बताया कि किसी भी सूरत में त्यौहार में अफवाह फैलाकर विधि व्यवस्था उत्पन्न करने वाले लोगों को बक्सा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि सरस्वती पूजा प्रत्येक गांवों में संपन्न होता है, लेकिन वैसे पूजा समितियां जिसके द्वारा विसर्जन सामूहिक तौर पर जुलूस के रूप में किया जाता है। वैसे समितियों को हुलास गंज थाना से अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुरे थाना क्षेत्र को नौ सेक्टर में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर के लि...