घाटशिला, जनवरी 22 -- गालूडीह। हेंदलजुडी पंचायत के हेंदलजुड़ी और काकडीशोड़ में धुमधाम से माता सरस्वती की पुजा की जाती है।इस दौनो गांव में माता सरस्वती की असीम कृपा मानी जाती है।इस गांव के अधिकतर घर के लोग सरकारी नौकरी से जुड़े हुए हैं। जिसमें प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग,शिक्षक, ब्लोक, सहित अन्य संस्थानों में नौकरी कर रहे हैं। यहां के लोग माता सरस्वती की पुजा बड़ी धूमधाम से करते हैं।इस दौरान लोग 15 दिन पहले से ही पुजा की तैयारी में जुट जाते हैं।वह बांस,पुआल,रूई, फोम से तरह तरह की आकृति बनाकर नई थीम के साथ करते हैं।इस बार श्रीराम कल्ब द्बारा सुरक्षा रक्षसनी के मुंह से बजरंगबली का निकलने का दृश्य , न्यु ब्वाइज कल्ब द्बारा महाकाल,सरस्वती पूजा कमेटी द्बारा कालिया नाग,न्यु युथ ऐशोशियन द्बारा आपरेशन सिंदूर, जुनियर ब्वाईज क्लब द्बारा पार्क,एनजे...