हजारीबाग, जनवरी 23 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। जिले में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ की गई। जिले के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सरस्वती पूजा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल मिला। स्कूलों, कॉलेजों और निजी शिक्षण संस्थानों में सुबह से ही पूजा-अर्चना शुरू हो गई। विद्यार्थियों ने पारंपरिक वेशभूषा में मां सरस्वती की आराधना कर ज्ञान, बुद्धि और सफलता का आशीर्वाद मांगा। जिले के विभिन्न विद्यालयों में सुसज्जित पूजा मंडप बनाए गए हैं। कई संस्थानों ने थीम आधारित पंडाल बनाए गये हैं। यह पंडाल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। कई मुहल्ला में युवाओं की टोली ने भव्य पंडाल बनाकर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की है। प्रतिमाओं की सजावट में फूल, रंग-बिरंगी लाइटें और आकर्षक बैकड्रॉप का विशेष उपयोग किया गया ह...