गोड्डा, जनवरी 22 -- गोड्डा तस्वीर 03 बैठक में उपस्थित बीडीओ थाना प्रभारी एवं अन्य पोड़ैयाहाट। एक संवाददाता थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू ने किया।बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि क्षेत्र में सरस्वती पूजा मनायी जाएगी। पूजा शांति पूर्वक हो इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान किसी भी असामाजिक व्यक्तियों द्वारा शांति भंग करने की कोशिश की जाएगी तो पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पूजा के दौरान किसी भी समिति के सदस्य डीजे नहीं बजायेंगी।डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी तथा शराब पीकर कोई भी व्यक्ति शांति में विघ्न डालेंगे तो पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। उन्हों...