अररिया, जनवरी 23 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। शुक्रवार को मां शारदे, सरस्वती पूजा महोत्सव एवं पूजन उत्सव को लेकर फारबिसगंज शहर सहित आसपास के इलाकों में श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। स्थानीय धर्मशाला चौक, बगीचा चौक समेत अन्य स्थानों पर मां सरस्वती सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की बड़े पैमाने पर बिक्री हो रही है। सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु मूर्ति खरीदने के लिए जुटे हुए हैं। फारबिसगंज प्रखंड में लाइसेंसधारी पूजा समितियों की संख्या 100 से अधिक है, जो सार्वजनिक रूप से सरस्वती पूजा महोत्सव का आयोजन कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा घर-घर में भी की जाती है। खासकर छात्र-छात्राएं, शिक्षक, शिक्षण संस्थानों से जुड़े लोग और नन्हे-मुन्ने बच्चे पूरे विधि-विधान के साथ इस पूजा को करते हैं। स...