कोडरमा, जनवरी 23 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि पूर्वी पंचायत परिसर में शांति सह विकास समिति की ओर से सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने पर्व के दौरान आपसी भाईचारे, शांति और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का सामूहिक संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अरमान खान ने की, जबकि संचालन महासचिव कैलाश राम ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सरस्वती पूजा ज्ञान, संस्कृति और सद्भाव का प्रतीक पर्व है, जिसे सभी समुदायों को मिल-जुलकर शांतिपूर्वक मनाना चाहिए। वक्ताओं ने विशेष रूप से युवाओं से अनुशासन, स्वच्छता और सांस्कृतिक मर्यादाओं का पालन करने की अपील की। साथ ही पूजा पंडालों में शोर-शराबे से बचने, निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्यक्रम संपन्न करने, स्वच...