लखीसराय, जनवरी 23 -- चानन, निज संवाददाता। सरस्वती पूजा को लेकर पूजा कमिटी के सदस्यों द्वारा तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है। चानन के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाई जाएगी। इसको लेकर छात्र व शिक्षण संस्थानों में युवाओं, छात्र-छात्राओं द्वारा पूरे दिन प्रतिमा की खरीदारी से लेकर प्रसाद व सजावट की सामग्रियां खरीदने में जुटे रहे। पूजा को लेकर पूरे दिन बाजार में चहल-पहल रही। खासकर फल और सजावट के दुकानों में जबरदस्त भीड़ रही। मूर्तिकारों के यहां भी प्रतिमा क्रय करने की भीड़ रही। पूजा को लेकर सजावट सामग्री सहित फूलों का बाजार गर्म रहा। श्रद्धालु अपने घरों और पूजा पंडालों को सजाने के लिए विभिन्न प्रकार की सजावट सामग्री और फूलों की खरीदारी करते हैं। विभिन्न कोचिंग संस्थानों के छात्र-छात्राएं आकर्षक पंडाल और प्रतिमाओं क...