चतरा, जनवरी 22 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ज्ञान, विद्या और कला की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना का पावन पर्व वसंत पंचमी शुक्रवार को जिलेभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया जाएगा। विभिन्न पूजा समितियों, शिक्षण संस्थानों और मोहल्लों में पूजा पंडालों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि साज-सज्जा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, विद्यालयों, कॉलेजों और मोहल्लों में आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं, जहां विधि-विधान के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पूजा पंडालों को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और आकर्षक सजावट से सजाया गया है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना ...