धनबाद, जनवरी 23 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सरस्वती पूजा के मद्देनजर धनबाद पुलिस हाईअलर्ट पर है। पूजा के दौरान किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए गुरुवार को धनबाद पुलिस के अफसरों और जवानों ने पुलिस लाइन में रिहर्सल किया। आंसू गैस, वाटर कैनन, लाठीचार्ज और फायरिंग पर पुलिस वालों ने हाथ आजमाए। सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में यहां मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। काल्पनिक बलवायियों से पुलिस ने प्रतीकात्मक तौर पर निपटा। पुलिस ने अभ्यास कर यह बताने का प्रयास किया कि उपद्रव, हिंसा और अराजकता को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ड्रिल के दौरान उपद्रव कर रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए, वहीं वाटर कैनन का इस्तेमाल कर भीड़ को तितर-बितर किया गया। हालात बेकाबू होने की स्थिति में लाठीचार्ज और राइफल से फायरिंग ...