खगडि़या, जनवरी 22 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान टीम जिले में सरस्वती पूजा को लेकर चहल पहल तेज है। वही पूजा सामानों की खरीदारी में लोग जुट गए। पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पसराहा गांव में चार दिवसीय सरस्वती मेला का आयोजन होगा। मेला समिति के अध्यक्ष अंशु भारती, उपाध्यक्ष डॉ. पोरस सिंह, कोषाध्यक्ष झालेन्द्र प्रसाद सिंह, उपकोषाध्यक्ष डॉ. रमन कुमार, संयोजक मुकुन्दी सिंह, उप-संयोजक वशिष्ठ कुमार विमल व शंभू कुमार, उप-सचिव रंजीत कुमार तथा महामंत्री अनुपम भारती उर्फ विजय कुमार ने बताया कि 23 जनवरी को मां सरस्वती की पूजा के साथ मेले का भव्य शुभारंभ होगा। यह मेला 24 जनवरी से 27 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम के अनुसार, 24 जनवरी की रात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके पश्चात 25 जनवरी को गरीबों का देवता', 26 को 'हथकड़ी खोल दो तथा 27 जनवर...