कोडरमा, जनवरी 21 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जयनगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अंजू देवी ने की। वही संचालन अरमान खान ने किया। इस अवसर पर अंचल अधिकारी सारांश जैन एवं थाना प्रभारी उमानाथ सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रखंड प्रमुख अंजू देवी ने कहा कि सरस्वती पूजा आस्था और सौहार्द का पर्व है। सभी पूजा समितियां प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि पर्व शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो। उन्होंने आपसी भाईचारे को बनाए रखने और किसी भी अफवाह से दूर रहने की अपील की। अंचल अधिकारी सारांश जैन ने कहा कि विधि-व्यवस्था बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। पूजा पंडालों की सुरक्षा, बिजली व्यवस्था, स्वच्छता और निर्धारित समय-सीमा में व...