जमुई, जनवरी 23 -- चकाई । निज प्रतिनिधि सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी कड़ी में गुरुवार को चकाई और चंद्रमंडीह थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया।चकाई में थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने थाना परिसर से मार्च शुरू किया। मार्च पोस्टऑफिस मोड, मुख्य बाजार, गोला चकाई, जयप्रकाश चौक, चकाई मोड़, पंचमुखी चौक, सहाना कॉलोनी, नगड़ी और तीनघारा होते हुए पुन: वापस थाना पहुंचकर समाप्त हुआ। इस मौके पर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने कहा सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करना प्राथमिकता है। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम लोगों में सुरक्षा का भाव जगाना है। पूजा के दौरान हुड़दं...