कोडरमा, जनवरी 21 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा को लेकर चंदवारा थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी अशोक कुमार भारती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूजा को शांति, सौहार्द व आपसी भाईचारा के साथ मनाने की अपील की गई। सीओ ने सख्त निर्देश दिया कि पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। लोगों से पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। एसआई पवन कुमार ने कहा कि आम लोग भी प्रशासन को सहयोग करें। बैठक में अन्य अधिकारियों व पूजा समिति के सदस्यों ने भी अपना-अपना सुझाव दिया। मौके पर एस आई पवन कुमार,रितेश कुमार, एएस आई दिलीप मंडल,रामेश्वर यादव, नंद किशोर सोनी, मुखिया प्रतिनिधि संजय दास, पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र यादव,महेंद्र यादव,रामप्रसाद यादव समेत दोनों समुदाय के कई प...