रामगढ़, जनवरी 23 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा बड़े ही श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लास के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जहां भक्ति और संस्कार का अनुपम वातावरण देखने को मिला। पूजा कार्यक्रम में जजमान के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीप्रवीण उपस्थित रहे। पंडित कन्हैया कुमार एवं पंडित श्रीकांत द्विवेदी के द्वारा पूरे विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां सरस्वती की पूजा संपन्न कराई गई। पूजा के दौरान आचार्यगण, भैया-बहन तथा अभिभावकों ने मां सरस्वती से विद्या, विवेक और सद्बुद्धि की कामना की। पूजा उपरांत भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसने कार्यक्रम को और भी भक्तिमय बना दिया। भजन संध्या में बड़का गांव विधानसभा क्षेत्र के वि...