बांका, जनवरी 25 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। शहर में सरस्वती पूजा के दूसरे दिन भी मां शारदे की भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा। शनिवार को शहरवासी पूरे दिन विद्या, ज्ञान और संगीत की देवी मां सरस्वती की आराधना में लीन नजर आए। इस दौरान शहर के विभिन्न मोहल्लों में लगे पंडालों, विद्यालयों, महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में भक्तों की निरंतर आवाजाही बनी रही। सुबह से ही श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहुंचते रहे और पूजा-अर्चना कर परिवार व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के दूसरे दिन माता को विशेष रूप से खिचड़ी का भोग अर्पित किया गया।जहाँ श्रद्धापूर्वक विधि-विधान से पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच मां सरस्वती को खिचड़ी, सब्जी, खीर और मिठाइयों का भोग लगाया गया।इसके उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसे ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की ...