गिरडीह, जनवरी 25 -- पीरटांड़। पीरटांड़ प्रखण्ड अंतर्गत हरलाडीह में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में 80 वर्षो से भव्य मेला का आयोजन होता है। गांव के शिक्षक धारीक्षण प्रसाद ने सरस्वती माता का मंडप निर्माण कर पूजा की शुरुआत की थी। शनिवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजित मेला का उदघाटन किया गया। सरस्वती पूजा के अवसर पर हरलाडीह में एक सप्ताह तक स्थानीय लोग मेला का लुफ्त उठाएंगे। बताया जाता है कि पीरटांड़ प्रखण्ड के सुदूरवर्ती इलाका हरलाडीह में भव्य तरीके से सरस्वती पूजा मनाई जाती है। सरस्वती पूजा के अवसर पर न केवल विद्यादायिनी की पूजा आराधना की जाती है बल्कि भव्य मेला का भी आयोजन किया जाता है। सरस्वती पूजा मेला क्षेत्र के लिए फेमस मेला है। तरह तरह की दुकानें व मनोरंजन के साधन मेला की खूबसूरती है। बड़ी बात है कि हरलाडीह में आयोजित मेला एक सप्ताह...