बांका, जनवरी 25 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड के कापरीचक गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर शनिवार को क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवा एकता समिति कापरीचक के अध्यक्ष नीलेश कुमार एवं उपाध्यक्ष दिलखुश कुमार के नेतृत्व में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि कोल बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया सुबोध कापरी एवं पैक्स प्रबंधक सुनील कुमार यादव तथा संजीत कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में वर्ग पांच से सात एवं वर्ग आठ से दस तक के बच्चों के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए। वर्ग पांच से सात ग्रुप में आर्यन कुमार ने सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए प्रथम पुरस्कार हासिल किया। दूसरे स्थान पर दिलखुश कुमार को एवं तृतीय पुरस्कार प्रियांशु कुमार को मिला। इधर दूसरे वर्ग में कक्षा आठ से दस तक में निर्मला कुमारी न...