अररिया, जनवरी 23 -- जोकीहाट, (एस)। जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना को लेकर उत्साह चरम पर है। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले इस महोत्सव की सभी तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। प्रखंड के अधिकांश सरकारी और निजी विद्यालयों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं। छात्र-छात्राओं में अपनी आराध्य देवी के स्वागत को लेकर विशेष उमंग देखी जा रही है। विद्यालयों के साथ-साथ निजी कोचिंग संस्थानों और शिक्षण केंद्रों में भी साफ-सफाई और सजावट का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। पूजा को लेकर स्थानीय बाजारों में भी काफी चहल-पहल देखी जा रही है। छात्र समूहों और पूजा समितियों द्वारा फल, फूल, सजावटी सामान और प्रतिमाओं की खरीदारी की जा रही है। मूर्तिकार भी प्रतिमाओं क...