बोकारो, जनवरी 22 -- बोकारो। सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस विभाग से जारी गाइडलाइन के अनुसार बोकारो में पुलिस मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। पूजा व विसर्जन जुलूस के दौरान सौहार्द बनाए रखने के लिहाज से संबंधित थानेदारों को पूजा कमेटी व डीजे संचालक से अंडरटेकिंग हासिल करने का निर्देश दिया गया है। ताकि भड़काऊ व अश्लील गानों के साथ तेज ध्वनि प्रदूषण से बचा जा सके, जिसके कारण कई मौकों पर माहौल खराब होते देखा जा चुका है। समीक्षा में यह बात छन कर सामने आई कि अब तक अधिकांश झमेले के पीछे डीजे की तेज ध्वनि, भड़काऊ व अश्लील गाने थे। इन घटनाओं को देखते हुए अंडरटेकिंग इसके रोकथाम में कारगर साबित होगी। इसके अलावा थाने को निर्देशित किया गया है कि विसर्जन व पूजा पंडाल के आसपास की गतिविधियों पर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था करें। जोनल आईजी सुनील भास्क...