जमुई, जनवरी 22 -- जमुई, कार्यालय संवाददाता समाहरणालय के सभागार में बुधवार को शव-ए-बारात और सस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएम श्री नवीन ने की जबकि मौके पर एसपी विश्वजीत दयाल भी मौजूद रहे। इस अवसर पर डीएम ने सरस्वती पूजा शांति पूर्वक मनाने कि अपील की। वहीं डीएम ने कहा कि पूजा और विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेगा। विपरित स्थिति में डीजे मालिक और पूजा लाइसेंसधारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मूर्ति विसर्जन में टाइम लाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी का अधिष्ठापन अनिवार्य रूप से लगाने को निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि इसके बिना लाइसेंस निर्गत नहीं किया जाएगा। चंदा वसूली और पटाखों की दुकानों पर भी पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया। यातायात सुचारू ढं़ग से बहाल रखने के...