लोहरदगा, जनवरी 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के चन्द्रशेखर आज़ाद चौक में विद्या, बुद्धि और वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का पूजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी चेयरमैन बलराम साहू के आवास पर भव्य पूजा और भंडारे का आयोजन किया गया। धार्मिक अनुष्ठान ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। आयोजन स्थल पर जय मां सरस्वती के गगनभेदी जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। श्वेत वस्त्रों में सुसज्जित मां सरस्वती की मनोहारी प्रतिमा के समक्ष पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया। हवन-पूजन के दौरान ज्ञान, विवेक और सद्बुद्धि की कामना की गई। मां सरस्वती को श्वेत पुष्प, अक्षत, वीणा और पुस्तकों के साथ समर्पित भोग अर्पित किया गया। जो ज्ञान...