लोहरदगा, जनवरी 23 -- लोहरदगा, संवाददाता। रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर, लोहरदगा के प्रांगण में शुक्रवार को माघ शुक्ल पंचमी के अवसर पर ज्ञान, विद्या और संस्कार की देवी मां सरस्वती का पूजनोउत्सव मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा आराधना कर उनसे ज्ञान विद्या और अच्छे संस्कार की कामना की। साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य जनार्दन जी ने नेताजी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मां सरस्वती की भक्ति और देश भावना से ओत प्रोत कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक वीरेंद्र मित्तल, सचिन मित्तल, गरिमा मित्तल गोकुल मित्तल, सुधा देवी, सुधांशु कुमार, जनार्दन सिंह, किम्मी कुमारी, मालती द...