अररिया, जनवरी 23 -- अररिया, निज प्रतिनिधि जिलेभर में शुक्रवार को मां सरस्वती की पूजा धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। गुरुवार जिलेभर में इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी। सरस्वती पूजा को लेकर बाजार गुलजार रहा। खासकर मिठाई दुकानों में इस बार अच्छी खासी रौनक दिखी। गुरुवार को दिनभर दुकानदार बुंदिया आदि तैयार करने में व्यस्त दिखे। दुकानदारों का कहना है कि ऑर्डर भी अच्छी खासी मिली है। सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी को लेकर गुरुवार को बाजारों में रौनक रही। फल एवं पूजन सामग्री के दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुटी थी। शहर के हटिया रोड समेत अन्य जगहों पर लोग अपने अपने हिसाब से पूजन सामिग्रयों की खरीददारी कर रहे थे। बसंत पंचमी के दिन होने वाले मां शारदे की पूजा को लेकर शाम पंडालों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर दी गयी। लोगों में सरस्वती पूजा को लेकर गजब...