बिहारशरीफ, जनवरी 22 -- सरस्वती पूजा : 235 संवेदनशील स्थान चिह्नित, तैनात रहेंगे दंडाधिकारी बिहारशरीफ के 18 मंदिरों व 33 मस्जिदों के पास सुरक्षा की रहेगी व्यवस्था 22 से 25 जनवरी के बीच दंडाधिकारियों व पुलिस बल की रहेगी तैनाती बिहारशरीफ शहर को 10 भागों में बांटकर की जानी है सुरक्षा व शांति व्यवस्था फोटो : पुलिस 01, 02 : सरस्वती पूजा की सुरक्षा व्यवस्था में तैनाती के पहले अभ्यास करते पुलिसकर्मी। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा के दौरान शांति बहाली व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत जिले के तीनों अनुमंडलों में 235 संवेदनशील स्थान चिह्नित किये गये हैं। यहां दंडाधिकारियों के साथ ही पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है। बिहारशरीफ की हर गतिविधि पर पैनी नजर बना...