गिरडीह, जनवरी 21 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत हीरोडीह में नवयुवक संघ द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। पूजा को भव्य और आकर्षक स्वरूप देने के लिए यहां विशाल एवं कलात्मक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। 23 जनवरी को सरस्वती पूजा है। पंडाल निर्माण में बंगाल से आए कुशल कलाकार पिछले एक महीने से लगातार जुटे हुए हैं। इसके साथ ही स्थानीय लोग भी पूरे उत्साह के साथ सहयोग कर रहे हैं। बताया जाता है कि हीरोडीह स्थित पंच मंदिर का निर्माण सामाजिक स्तर पर किया गया है और यहां सरस्वती पूजा प्रतिवर्ष बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनाई जाती है। पूजा के दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब जाता है। दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां सरस्वती के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। सरस्वती पूजा क...