बांदा, जनवरी 23 -- बांदा। संवाददाता जनपदभर में बसंतपंचमी पर पूजन कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं स्कूल कालेजों में भी हवन-पूजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही स्वतंत्रता सेनानी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उन्हें माल्यार्पण कर नमन किया गया। शहर के इंदिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक संत कुमार गुप्ता, दीपिका, मनीष, सौदामिनी, अमित गुप्ता, डायरेक्टर जगनायक यादव ने पंचकुंडीय गायत्री हवन के बाद बच्चों को फल वितरित किए। महर्षि बामदेव नगर निगम विकास योजना समिति के तत्वाधान बोस जयंती पर कार्यक्रम हुए। गणेश भवन पर गणेश व माता सरस्वती पूजा-अर्चना के बाद बैठक आयोजित की गयी। इसी तरह सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केनपथ में बसंत पंचमी व पाटीपूजन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। पुरोहित के रूप में विद्यालय के वर...