कुशीनगर, जनवरी 24 -- खड्डा। विद्या भारती एवं जनशिक्षा समिति गोरखपुर प्रांत से सम्बद्ध पडरौना बाल शिक्षा समिति द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज खड्डा में शुक्रवार को सरस्वती पूजनोत्सव, मातृ सम्मेलन एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का आयोजन किया गया। पूजन कार्य विद्यालय के आचार्य सोनू कुमार मिश्र द्वारा सम्पन्न कराया गया, जिसमें यजमान की भूमिका विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज सिंह ने निभाई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता वर्मा रहीं। विशिष्ट अतिथि विजयलक्ष्मी शुक्ला एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता आशा शर्मा ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...