भदोही, जनवरी 24 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मां सरस्वती मंदिर में विधिवत पूजन हुआ। विद्यार्थियों ने वीणावादिनी का विधिवत पूजन कर प्रसाद ग्रहण करते रहे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कर भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर परिसर में एक दिन पूर्व ही साफ-सफाई संग सजावट का काम शुरू हो गया था। कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां हंसवाहिनी का पूजन कर कठिन परिश्रम से पढ़ाई करने का संकल्प लेते रहे। इसी तरह पटेल नगर स्थित केएनपीजी कालेज के छात्रावास मैदान में मां सरस्वती मंदिर में पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों द्वारा सुंदरकांड पाठ संग पूजन कर प्रसाद वितरण हुआ। वहीं, ग्रामीण अंचलों में भी स्कूलों व शिक्षण संस्थानों संग कालेजों में...