बुलंदशहर, जून 12 -- नगर क्षेत्र में काली नदी रोड स्थित गुरुसगंज मंडी तेल के गोदाम में आग लग गई। दमकलकर्मियों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से व्यापारी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष सचिन गोयल का गुरुसगंज मंडी में सरसों और रिफाइंड तेल का गोदाम है। रात करीब 2 बजे गोदाम में आग लग गई। राहगीरों ने गोदाम से धुंआ और आग की लपटें निकलते देखकर फायर ब्रिगेड को दी। आग लगने की सूचना पर पीड़ित दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक आग से गोदाम में ...